बद्रीनाथ मंदिर को लेकर यूपी में छिड़ा सियासी विवाद, केशव मौर्य ने सपा के अंत को लेकर कही ये बात
Sandesh Wahak Digital Desk : सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बद्रीनाथ मंदिर पर दिए गए विवाद बयान पर यूपी की सियासत तेज हो गई है। मायावती के बाद अब इस बयानबाजी में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने सपा के अंत को लेकर बड़ी बात कह दी है।
विवादित बयानों की श्रृंखला ही 2024 में सपा के अंत के लिए पर्याप्त है !
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) July 30, 2023
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विवादित बयानों की श्रृंखला ही 2024 में समाजवादी पार्टी के अंत के लिए पर्याप्त है। इतना ही नहीं केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी विवादों के पीछे अखिलेश यादव की योजना है। डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा की नीति और नियत सही नहीं है। राजनीतिक दलों का काम जनता की सेवा है। मौर्य ने कहा ‘आखिर मिर्ची लगी न, अब आस्था याद आ रही है। क्या औरों की आस्था, आस्था नहीं है?’
गौरतलब है कि स्वामी मौर्य ने बृहस्पतिवार को लखनऊ में ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर कहा था कि बदरीनाथ मंदिर आठवीं सदी तक बौद्ध मठ था। जिसे आदि शंकराचार्य ने हिंदू मंदिर में परिवर्तित किया था। अपने बयान पर राजनीतिक नेताओं से लेकर सोशल मीडिया उपयोक्ताओं की कड़ी प्रतिक्रिया के बाद मौर्य ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर कहा कि अब उन्हें अपनी आस्था याद आ रही है तो क्या औरों की आस्था, आस्था नहीं है।
Also Read : अखिलेश यादव का दावा, कहा- अस्पतालों में ‘एक्सपायर’ हो चुकी दवाओं से बढ़…