जातीय जनगणना पर सियासी संग्राम, ओपी राजभर बोले- सिर्फ एक नेता ही करा सकता है ये काम

Om Prakash Rajbhar: जातीय जनगणना को लेकर पूरे देश की सियासत गरमाई हुई है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बाद अब मायावती ने भी जातीय जनगणना को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बना रही है। इस बीच यूपी सरकार में मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने बड़ा बयान दिया है।

इसके साथ ही ओम प्रकाश राजभर ने सपा-कांग्रेस और बसपा को भी निशाने पर ले लिया। उन्होंने कहा कि ये लोग अब जातीय जनगणना की बात इसलिए कर रहे हैं। क्योंकि उन्हें वोट चाहिए। उन्होंने कहा कि जब इन राजनीतिक दलों की सरकारें थी। तब जातीय जनगणना क्यों नहीं कराई गई? उन्होंने आरोप लगाया कि इन दलों ने लंबे समय तक पिछड़ों को लूटा है। जातीय जनगणना सिर्फ पीएम मोदी के नेतृत्व में ही होगी।

राजभर का विपक्ष पर करारा हमला

कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि हम 22 साल से कह रहे हैं और आज भी कह रहे हैं कि जब विपक्ष सत्ता में होता है। तब उसे जाति जनगणना, सबको समान अधिकार देने की परवाह नहीं होती। सत्ता से बाहर होने के बाद इन्हें सब याद आता है। क्योंकि इन्हें वोटबैंक की चिंता सताने लगती है। इनसे अच्छे तो नीतीश कुमार है। जिन्होंने सत्ता में रहते हुए करवा दी थी। इन लोगों ने क्या किया। सपा-बसपा कांग्रेस ने सरकार में रहते हुए क्या किया। उन्होंने जातिगत जनगणना क्यों नहीं कराई।

राजभर ने दावा किया कि जातिगत जनगणना NDA गठबंधन, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कारएगा। हम कई बार इस बात को कह चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी ही जातिगत जनगणना कराएंगे, यह और किसी के बस का नहीं है।

बता दें कि जातीय जनगणना के मुद्दे पर बीजेपी को विपक्ष लगातार घेरता नजर आ रहा है। एक तरफ जहां ‘इंडिया’ गठबंधन समेत कई विपक्षी दल इसकी हिमायत कर रहे हैं। तो वहीं ख़ुद बीजेपी के अंदर कई ऐसे नेता है जो इसका समर्थन करते हैं। यही नहीं बीजेपी के कई सहयोगी, फिर चाहे वो सुभासपा हो या अपना दल और निषाद पार्टी ये दल भी जातीय जनगणना कराने की मांग करते हैं।

Also Read: Lucknow News : केजीएमयू के डॉक्टरों ने 3 माह की बच्ची के पेट से निकाला डेढ़ किलो का ट्यूमर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.