राम मंदिर को लेकर छिड़ा सियासी संग्राम, मोहसिन रजा ने एसटी हसन पर बोला बड़ा हमला
Sandesh Wahak Digital Desk : अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने राम मंदिर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों उद्घाटन का विरोध किया। तो वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता मोहसिन रजा ने पलटवार किया है। मोहसिन रजा ने सपा पर ही भगवान राम को लेकर राजनीति करने आरोप लगाया।
बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने सपा सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि, हम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के अनुयाई हैं, उन्हीं के बताए रास्तों पर चलते हैं। प्रभु श्री राम में हमारी आस्था है और करोड़ों भारतीयों की आस्था है। आप राम विरोधियों के साथ जाते हैं।
मोहसिन ने कहा सपा ने राम मंदिर के नाम पर राजनीति की पराकाष्ठा कर डाली
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने तो श्री राम जी के नाम पर राजनीति की परिकाष्ठा कर डाली है। राम भक्तों पर गोलियां चलवाई और उसका राजनैतिक लाभ प्राप्त किया। गौरतलब हो कि सपा सांसद एसटी हसन ने कहा था कि राम मंदिर का उद्घाटन पीएम मोदी की जगह साधु-संतों और महंतों से करवाना चाहिए।
उन्होंने सवाल उठाया था कि राम मंदिर का उद्घाटन साधु संत करेंगे या देश के संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति करेगा। मुझे लगता है कि ये अब राम मंदिर का उद्घाटन करके भी इसका राजनीतिकरण करेंगे। संसद का आपातकालीन सत्र बुलाया जा रहा है और मुझे लगता है कि यह संसद का आखिरी सत्र होगा और यह लोग संसद को भंग कर देंगे और चुनाव का ऐलान कर दिया जायेगा।
Also Read : आजम के ठिकानों पर छापेमारी से गरमाई सियासत, अखिलेश यादव का केंद्र…