पाकिस्तान में फिर से पोलियो का प्रकोप, बलूचिस्तान में ढाई साल का बच्चा बना शिकार
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में पोलियो का एक और मामला सामने आया है, जिससे इस साल के कुल पोलियो मामलों की संख्या 22 हो गई है। हालिया केस पिशिन क्षेत्र से है, जहां ढाई साल के एक बच्चे में पोलियो की पुष्टि हुई है। पोलियो के ये नए मामले पाकिस्तान सरकार के लिए एक गंभीर चुनौती बन गए हैं। अकेले बलूचिस्तान में इस साल 15 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि सिंध में 4, और खैबर-पख्तूनख्वा, पंजाब, और इस्लामाबाद में 1-1 मामला दर्ज किया गया है।
पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम की प्रमुख आयशा रजा फारुक ने माता-पिता से अपील की है कि वे बच्चों के समय पर टीकाकरण को सुनिश्चित करें। उनका कहना है कि हर पोलियो का मामला हमें याद दिलाता है कि हम बच्चों की सुरक्षा में नाकाम रहे हैं।
सरकार ने इस साल के अंत तक दो बड़े घर-घर टीकाकरण अभियान चलाने की योजना बनाई है ताकि वायरस के प्रसार को रोका जा सके। राष्ट्रीय समन्वयक मोहम्मद अनवारुल हक ने टीकाकरण अभियान में तेजी लाने की आवश्यकता पर जोर दिया है और कहा है कि पोलियो के खिलाफ इस जंग में सभी को मिलकर काम करना होगा।
Also Read: पाकिस्तान के कुर्रम जिले में शिया-सुन्नी हिंसा फिर से भड़की, अब तक 25 लोगों की मौत