UP Politics: ‘पैसा खाकर कब्जा कराती है पुलिस…’, अधिकारियों से नाराज संजीव बालियान ने उठाए गंभीर सवाल
UP News: पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने यूपी सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. दरअसल, Y श्रेणी की सुरक्षा हटाए जाने से नाराज पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने यूपी सरकार के अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
संजीव बालियान ने कहा है कि यूपी में अधिकारी बेलगाम हो गए हैं. लोगों की नहीं सुनते हैं. पुलिस पैसे खाकर कब्जा करा रही है. बालियान के मुताबिक, यूपी में बीजेपी के आम कार्यकर्ता भी पुलिस और प्रशासन से नाराज चल रहे हैं. मैंने इन सबकी बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा दी है.
पुलिस किस हैसियत से सुरक्षा हटा रही- बालियान
संजीव बालियान का कहना है कि सरकार पुलिस और प्रशासन नहीं, आम कार्यकर्ता और लोग बनाते हैं. प्रशासन का काम सरकार से जुड़े लोगों की बात मानने की है. प्रशासन का काम यस सर करने की है, लेकिन अधिकारी बेलगाम हो गए हैं. कार्यकर्ताओं और जनता, कार्यकर्ताओं की सुनी जाएगी ये उम्मीद है मुख्यमंत्री से.
अपनी सुरक्षा हटाए जाने को बालियान ने अपमान बताया है. उनका कहना है कि मैंने जब लोगों की बात उठाई, तो मेरी सुरक्षा हटा ली गई. यह मुझे अपमानित करने के लिए किया गया. मैंने अपनी बातें सरकार तक पहुंचा दी है. मैंने यहां के कप्तान की कार्यशैली के बारे में भी सरकार को बताया है.
‘फोन नहीं उठाते अधिकारी’
पूर्व सांसद संजीव बालियान का आरोप है कि अधिकारी जन प्रतिनिधियों का फोन तक नहीं उठाते हैं. इतना ही नहीं, किसी भी मामले में लोगों के बीच नहीं जाना चाहते हैं. आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? क्या अधिकारी ही सरकार चलाएंगे?
बालियान ने आगे कहा कि मैं गांव गया था, वहां कुछ लोगों ने शिकायत की. मैं उसके बाद थाने गया. और वहां बात की. पुलिस के लोग पैसा खाकर कब्जा करा रहे हैं. यही बात मैंने कही.
बालियान के मुताबिक, अगर स्थिति के बारे में बात नहीं की जाएगी, तो हम जनता को क्या मुंह दिखाएंगे? उन्हें क्या जवाब देंगे? सरकार अधिकारी नहीं बनाते हैं.