‘पुलिस BJP की तरह कर रही काम, लगा ले पार्टी की टोपी’, सपा नेता की गिरफ्तारी पर भड़के अखिलेश यादव

Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी और यूपी पुलिस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस को अब बीजेपी की टोपी भी पहन लेनी चाहिए।
दरअसल बीती शुक्रवार रात को समाजवादी पार्टी की व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवार को गिरफ्तार कर लिया था। जिसको लेकर अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रेसवर्ता की। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि वो हमारी पार्टी का सोशल मीडिया नहीं चला रहे हैं। वो हमारे व्यापार दल के नेता बनाए गए और वो व्यापारियों के साथ हो रहे भेदभाव की बात सामने रख रहे हैं। जीएसटी को लेकर व्यापारी चिंतित है। सरकार के चुनावी बॉन्ड की वजह से व्यापारियों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्हीं व्यापारियों की समस्याओं को मनीष जगन उठाते हैं।
समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा कि इससे पहले हमारा भाजपा से समझौता हुआ था, जिसमें ये बात तय हुई थी कि भाजपा के लोग गलत भाषा का इस्तेमाल नहीं करेंगे। यदि उन्होंने गलत भाषा का प्रयोग किया तो समाजवादी पार्टी भी उसका करारा जवाब देगी। उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ कई FIR करवाई लेकिन किसी एक में भी कार्रवाई नहीं हुई है। बावजूद इसके लगातार भारतीय जनता पार्टी के लोग समाजवादी पार्टी के लोगों के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल करते हैं।
Also Read: Mahakumbh: संगम घाट पर भिड़े दो अफसर, वीआईपी स्नान को लेकर कहासुनी के बाद हुई मारपीट