अयोध्या में डिंपल यादव ने किया ऐसा रोड शो कि दर्ज हो गया पुलिस केस, जानें क्या है कारण

Dimple Yadav Ayodhya Road Show : उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद डिंपल यादव के रोड शो को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। डिंपल यादव ने गुरुवार को कुमारगंज से मिल्कीपुर तक रोड शो निकाला था, जिसके दौरान सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने के आरोप लगे हैं। इसके चलते थाना इनायतनगर में अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक, डिंपल यादव के रोड शो के दौरान अनुमति से अधिक वाहनों का इस्तेमाल किया गया। इसके अलावा, रोड शो के चलते रायबरेली हाईवे के दोनों लेन जाम हो गए थे, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हुई। सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है।

Image

सोशल मीडिया पर वायरल हुईं रोड शो की तस्वीरें

डिंपल यादव ने अपने रोड शो की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शेयर कीं। इन तस्वीरों में उनके रोड शो में शामिल भारी भीड़ और वाहनों की लंबी कतारें साफ नजर आ रही थीं। यह रोड शो मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद के समर्थन में निकाला गया था।

चुनाव प्रचार में जुटी हैं डिंपल यादव

डिंपल यादव गुरुवार को मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए अयोध्या पहुंची थीं। इस दौरान उनके साथ मिल्कीपुर सीट से सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद और फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद भी मौजूद रहे। बता दें कि सपा ने मिल्कीपुर सीट पर अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने चंद्रभान यादव को मैदान में उतारा है।

कब होगा मतदान और परिणाम?

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को मतदान होना है, जबकि चुनावी परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। इस सीट को लेकर सपा और भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.