नलकूपों से चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया खुलासा, मुठभेड़ में शातिर महिला चोर समेत 4 गिरफ्तार
Sadesh Wahak Digital Desk : प्रदेश की शामली पुलिस ने श्यामली-श्यामला और दथेड़ा गांव में हो रही चोरियों का खुलासा किया है। पुलिस ने एक शातिर महिला चोर समेत चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल 26 जून और 27 जून की रात को झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव श्यामली-श्यामला और दथेड़ा के जंगल में 16 किसानों के नलकूपों से तार और स्टार्टर के चोरी की घटना हुई थी। इससे पूर्व जिले के ही थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव नौजल में भी 25 जून की रात 9 नलकूपों पर चोरी की वारदात सामने आई थी।
मंगलवार की सुबह झिंझाना थाना पुलिस क्षेत्र के गांव टोड़ा के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच पुलिस की मौके से गुजर रहे बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक महिला समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से चोरी 13 किलो तांबे का तार, एक तमंचा, कारतूस व दराती बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाशों ने झिंझाना और थानाभवन क्षेत्र में 25 नलकूपों पर हुई चोरियों की वारदातों को कबूल किया है।
पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक ने बताया कि चेकिंग कर रही पुलिस पार्टी को देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से चौसाना निवासी इंतजार नाम का बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि पुलिस ने मौके से उसके साथियों के रूप में चौसाना निवासी महिला सितारा, साजिद और समीर को भी गिरफ्तार कर लिया।
Also Read : Sultanpur: खेत में सिंचाई कर रहे दो किसानों की गोली मारकर हत्या, घटना…