गाजियाबाद में नववर्ष से पहले पुलिस का एक्शन, 82 होटल सील, जानिए पूरा मामला

Sandesh Wahak Digital Desk: नए साल 2025 के आगमन से पहले, गाजियाबाद पुलिस ने जिले में बड़े पैमाने पर सुरक्षा अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान कविनगर, नगर कोतवाली, विजयनगर और मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्रों के 122 होटलों और लॉज की जांच की गई। पुलिस ने होटलों के लाइसेंस और ठहरने वालों का विवरण खंगाला।

82 होटल और लॉज पाए गए अवैध

जांच के दौरान, 82 होटल और लॉज बिना लाइसेंस के संचालित होते पाए गए। इनमें से कई होटलों में नियमों का उल्लंघन और आपत्तिजनक गतिविधियां सामने आईं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन सभी होटलों को सील कर दिया और जिला प्रशासन को सूचना दी।

  • आधा दर्जन से अधिक होटलों में आपत्तिजनक गतिविधियां पाई गईं।
  • करीब एक दर्जन होटलों में ठहरने वालों का विवरण रजिस्टर में दर्ज करने में लापरवाही मिली।
  • जिन होटलों में गड़बड़ी पाई गई, उनमें ओम विहार का शंकर होटल, एनएच-24 पर सिटी प्राइड इन, जोपस इन, ओयो रिलेक्स इन, ताज हाईवे पर द सफायर इन, परफेक्ट स्टे, हैप्पी होटल, बहरामपुर का लिव इन होटल, रॉयल गेस्ट हाउस और डायमंड गेस्ट हाउस प्रमुख हैं।

डीसीपी के नेतृत्व में कार्रवाई

डीसीपी नगर और डीसीपी ग्रामीण जोन के नेतृत्व में चले इस अभियान में थाना प्रभारियों ने अपनी टीम के साथ होटलों की गहन जांच की। उन्होंने न केवल लाइसेंस की जांच की बल्कि ठहरने वालों की आईडी और रजिस्टर में दर्ज विवरण की भी जांच की। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, होटलों में संचालन के लिए लाइसेंस अनिवार्य है। साथ ही, हर ठहरने वाले का विवरण रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए। जिन होटलों में ये नियम नहीं पाए गए, उन्हें सील कर दिया गया।

इन होटलों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमे दर्ज किए हैं। जिला प्रशासन भी अलग से कार्रवाई करेगा। पुलिस ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। नववर्ष पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह सुरक्षा अभियान गाजियाबाद पुलिस की सतर्कता को दर्शाता है। पुलिस ने जिलेभर में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए कई स्तरों पर अभियान तेज कर दिए हैं।

Also Read: CM योगी आज प्रयागराज में, महाकुंभ तैयारियों का निरीक्षण और बायो-CNG प्लांट का करेंगे उद्घाटन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.