पोलैंड: खराब मौसम का शिकार हुआ विमान, 5 लोगों की हुई मृत्यु

Sandesh Wahak Digital Desk: पोलैंड में सोमवार को खराब मौसम के चलते कई लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ गया है। जानकारी के अनुसार प्रतिकूल मौसम के चलते एक पोलैंड में सेसना 208 विमान दुर्घटना का शिकार हो गया, वहीं खराब मौसम की वजह से तकनीकी खामी आ जाने से यह विमान स्काई डाइविंग केंद्र में बने हैंगर (विमानों के रखने का स्थान) में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। बता दें तूफानी मौसम के कारण विमान के पायलट और चार अन्य लोगों ने हैंगर में शरण ले रखी थी, लेकिन मध्य पोलैंड के क्रिसिनो में दोपहर के वक्त हुई दुर्घटना में इन सभी की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार दुर्घटना में आठ लोग घायल हुए हैं। क्रिसिनो प्रांत के गवर्नर सिल्वेस्टर डाब्रोवस्की ने कहा कि घायलों में एक बच्चा भी शामिल है। क्रिसिनो वॉरसॉ के उत्तर पश्चिम में 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, दमकल कर्मियों और हवाई एंबुलेंस ने घायलों को नोवी ड्वोर माजोविकी क्षेत्र के अस्पतालों में पहुंचाया।

Also Read: Pakistan: जरुरत के सामान छू रहे आसमान, कराची में एक किलो आटे की कीमत 160 रुपए

Get real time updates directly on you device, subscribe now.