PNB घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी गिरफ्तार, ₹2500 करोड़ की संपत्ति जब्त

Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय बैंकिंग इतिहास के सबसे बड़े घोटालों में से एक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ₹13,500 करोड़ के लोन फ्रॉड मामले के प्रमुख आरोपी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है। चोकसी, जो इस घोटाले में नीरव मोदी के साथ शामिल था, 2018 में इस घोटाले का खुलासा होने के बाद देश छोड़कर भाग गया था। भारतीय एजेंसियों ने हाल ही में उसकी लोकेशन का पता लगाया था, जिसके बाद उसे 12 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया।
सीबीआई द्वारा की गई रिक्वेस्ट पर बेल्जियम पुलिस ने चोकसी को गिरफ्तार किया, और अब भारतीय सरकार उसकी प्रत्यर्पण की प्रक्रिया में जुटी हुई है। इस घोटाले में चोकसी ने अपनी फर्म गीतांजलि जेम्स लिमिटेड के माध्यम से पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों से मिलीभगत करके विदेशों से अवैध तरीके से कर्ज प्राप्त किए थे।
धोखाधड़ी में बैंक अधिकारियों का भी सहयोग
मामले की जांच कर रही एजेंसियों के अनुसार, चोकसी और उसके साथियों ने फर्जी गारंटी पत्र (लेटर ऑफ अंडरटेकिंग) के माध्यम से विदेशी ऋण पत्र प्राप्त किए थे। इस धोखाधड़ी में बैंक अधिकारियों का भी सहयोग था।
इस मामले में बड़ी राहत की बात यह है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ₹2500 करोड़ से अधिक की संपत्तियां जब्त की हैं, और उनकी वापसी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट ने फरवरी में चोकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स लिमिटेड की 13 प्रॉपर्टी की नीलामी की अनुमति दी थी। ED ने अदालत के आदेश के बाद इन संपत्तियों को उनके वास्तविक मालिकों को लौटाने की प्रक्रिया तेज कर दी है। इस मामले में भारतीय एजेंसियां पूरी तरह से वसूली की कोशिशों में लगी हुई हैं, और उम्मीद की जा रही है कि चोकसी को भारत लाकर इस घोटाले से जुड़ी पूरी सच्चाई का खुलासा किया जाएगा।
Also Read: Ambedkar Jayanti 2025: प्रदेश भर में आयोजन, CM योगी कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल