ग्रीस से सीधे बेंगलुरु पहुंचेंगे पीएम मोदी, ISRO के वैज्ञानिकों से करेंगे मुलाकात
Sandesh Wahak Digital Desk: पीएम नरेंद्र मोदी इन दिनों ग्रीस के दौरे पर है. शनिवार (26 अगस्त) को वो दिल्ली नहीं बल्कि सीधे बेंगलुरु पहुंचेंगे. कल सुबह करीब 04:00 बजे ग्रीस दौरे से लौटने के बाद पीएम मोदी सुबह 07:00 बजे इसरो हेडक्वार्टर जाकर चंद्रयान-3 को चांद पर भेजने वाली वैज्ञानिकों और तकनीशियनों की टीम से मुलाकात करेंगे.
इस बीच कर्नाटक बीजेपी एक छोटे रोड शो की भी तैयारी कर रही है. एक बीजेपी नेता के मुताबिक, 6 हजार से अधिक कार्यकर्ता एचएएल एयरपोर्ट पहुंचकर उनका स्वागत करेंगे.
वहीं, बेंगलुरु से लौटने के बाद पीएम मोदी की दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत की तैयारी है. दिल्ली के टेक्नीकल एयरपोर्ट पर वह सुबह 11:00 बजे पहुंचेंगे. यहां ढोल-नगाड़ों के साथ उनके भव्य स्वागत की तैयारी जारी है. दिल्ली बीजेपी के 10 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता पीएम मोदी को रिसीव करने पालम एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
बता दें कि अंतरिक्ष में 40 दिनों की यात्रा के बाद चंद्रयान-3 के लैंडर ‘विक्रम’ ने 23 अगस्त, 2023 की शाम 06:04 बजे पर चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव को छू लिया, जिससे भारत ऐसा करने वाला पहला देश बन गया.