काशी में भव्य स्टेडियम का पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे शिलान्यास, अटल आवासीय स्कूलों का लोकार्पण
Sandesh Wahak Digital Desk: पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी दौरे पर रहेंगे, वहीं इस दौरान वह अपनी संसदीय क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके साथ ही वह कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी करेंगे। वहीं पीएम मोदी राजातालाब में बनाए जा रहे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे, यह क्रिकेट स्टेडियम कई सुविधाओं से लैस रहेगा।
इसके साथ ही लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए इस स्टेडियम में एक सात 30,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। वहीं इस स्टेडियम में पैवेलियम, चार ड्रेसिंग रूप, तीन प्रैक्टिस ग्राउंड समेत कई सुविधाएं रहेंगी। इसके साथ ही इस स्टेडियम को काशी यानी वाराणसी के थीम पर ही तैयार किया जाएगा।
वहीं इस स्टेडियम की लाइट्स भगवान शिव के त्रिशूल पर आधारित होंगी, इसके साथ स्टेडियम अर्ध चंद्राकार आकार में होगा। इस स्टेडियम का आज पीएम नरेंद्र मोदी शिलान्यास करने वाले हैं। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान राज्यभर में बने 16 अटल आवासीय स्कूलों का लोकार्पण भी करेंगे।
इसे तैयार करने में सरकार को कुल 1115 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े हैं। बता दें कि इन आवासीय स्कूलों में श्रमिकों, अनाथ व कोविड 19 में अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के पढ़ने व रहने की उत्तम व्यवस्था की गई है। आवासीय स्कूल में मुफ्त शिक्षा के साथ-साथ पौष्टिक आहार व रहने की भी व्यवस्था की गई है। इन स्कूलों में सीबीएसई कोर्ट में पढ़ाई कराई जाएगी।
Also Read: ‘कोशिश जारी रहेगी…’, चंद्रयान-3 को लेकर ISRO ने दिया नया अपडेट