सिंगापुर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, रियल एस्टेट मैनेजर ने कहा- 2028 तक 200 बिलियन का टारगेट
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (4 सितंबर) को दो दिवसीय यात्रा पर सिंगापुर पहुंचे. मोदी पांचवीं बार सिंगापुर के दौरे पर पहुंचे हैं. वह यहां पर प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात करेंगे.
पीएम मोदी ने कहा था कि वह सिंगापुर में अडवांस्ड मेन्युफैक्चरिंग, डिजिटलीकरण और सतत विकास के नए क्षेत्रों में दोनों देशों की भागीदारी बढ़ाने पर चर्चा करेंगे. प्रधानमंत्री सिंगापुर के बिजनेसमैन से भी मुलाकात करने वाले हैं और देश के सेमीकंडक्टर सेक्टर से जुड़े लोगों के साथ चर्चा करेंगे. साथ ही द्विपक्षीय रिश्तों को प्रगाढ़ करने पर भी चर्चा होने वाली है.
रियल एस्टेट इंवेस्टमेंट मैनेजर ने कहा कि कंपनी ने 2028 तक 200 बिलियन सिंगापुर डॉलर का ‘फंड अंडर मैनेजमेंट’ का ग्लोबल टारगेट रखा है, जिसमें भारत में किया जाने वाला निवेश भी शामिल होगा.
कंपनी के सीईओ ली ची कून ने कहा, “बेहतरीन रियल एस्टेट के लिए ग्लोबल कॉर्पोरेशन और निवेशकों की तरफ से जबरदस्त मांग उठ रही है.” कून ने कहा कि कंपनी भारत में नवीकरणीय ऊर्जा और रियल एस्टेट प्राइवेट क्रेडिट क्षेत्रों में प्रवेश करने के अवसर भी तलाशेगी.
ये भी पढ़ें – ‘अरबों-करोड़ों में सांसद-विधायक की भर्ती…’, CM योगी के DNA वाले बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार