पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर किया बड़ा ऐलान, बोले- देश में बढ़ेगी जन औषधि केंद्रों की संख्या
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा ऐलान किया है, जहाँ उन्होंने कहा कि सरकार जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है, जहाँ उन्होंने 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि जन औषधि केंद्रों ने लोगों, विशेषकर मध्यम वर्ग को नई शक्ति दी है।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि अगर किसी को मधुमेह हो जाता है, तो उसे करीब 3,000 रुपये मासिक खर्च करना पड़ता है। वहीं जिन दवाओं की कीमत 100 रुपये है, जन औषधि केंद्रों के माध्यम से हम उन्हें 10 से 15 रुपये में उपलब्ध करा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अब सरकार की योजना ‘जन औषधि केंद्रों’ की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने की है। इसके साथ ही सभी के लिए सस्ती जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराने के लिए ‘जन औषधि केंद्र’ स्थापित किए गए हैं।
Also Read: स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री ने पहना बहुरंगी बांधनी प्रिंट का साफ़ा, देश को किया संबोधित