पीएम नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई फोन पर वार्ता, रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की, जिसमें रूस-यूक्रेन युद्ध समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की दिशा में भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों नेताओं ने भारत-रूस रणनीतिक साझेदारी को और सशक्त करने के उपायों पर भी विचार-विमर्श किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बातचीत की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए साझा की। उन्होंने लिखा, “आज राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत की। हमारे बीच विशेष और रणनीतिक साझेदारी को और सुदृढ़ करने के उपायों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही रूस-यूक्रेन संघर्ष पर भी विचारों का आदान-प्रदान हुआ। भारत इस संघर्ष के शीघ्र और शांतिपूर्ण समाधान के प्रति दृढ़ प्रतिबद्ध है।”
इससे पहले पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच भी फोन पर वार्ता हुई थी, जिसमें बांग्लादेश की स्थिति और रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी चर्चा की गई थी।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में यूक्रेन का दौरा किया था, जहां उन्होंने राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात की थी और युद्ध को समाप्त करने के लिए कूटनीतिक उपायों का समर्थन किया था। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी भारत की ओर से शांति वार्ता की मेजबानी की पेशकश का स्वागत किया था।