PM Modi’s Visit To Guyana: पीएम मोदी ने किया गुयाना का ऐतिहासिक दौरा, भारत-गुयाना के बीच हुए समझौते

PM Modi’s Visit To Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 56 वर्षों में पहली बार गुयाना की यात्रा कर इतिहास रच दिया है। इस ऐतिहासिक यात्रा के दौरान गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली और प्रधानमंत्री मार्क एंथनी फिलिप्स ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। इस दौरे में पीएम मोदी ने दूसरे भारत-कैरिबियाई शिखर सम्मेलन में भाग लिया और कैरिबियाई समुदाय (CARICOM) के 15 सदस्यीय नेताओं के साथ संवाद किया।

प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति इरफान अली ने जॉर्जटाउन में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की, जिसमें दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने इस यात्रा को भारत-गुयाना संबंधों का “मील का पत्थर” बताया। उन्होंने कहा, “56 वर्षों बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का गुयाना आना हमारे ऐतिहासिक और गहरे संबंधों का प्रतीक है। गुयाना के साथ मेरा व्यक्तिगत नाता भी जुड़ा है।”

भारत का गुयाना को सहयोग

वार्ता के दौरान भारत ने गुयाना को कौशल विकास, कृषि, स्वास्थ्य और तकनीकी क्षेत्र में सहयोग देने का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री ने कहा, “गुयाना के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भारत ने हमेशा समर्थन किया है। बाजरा, चावल, गन्ना और अन्य फसलों की खेती में हम गुयाना को आगे भी सहायता देंगे।”

ग्लोबल मुद्दों पर सहमति

पीएम मोदी और राष्ट्रपति अली ने जलवायु न्याय और वैश्विक संस्थानों में सुधार पर सहमति व्यक्त की। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने गुयाना में पौधारोपण भी किया।

राष्ट्रपति अली ने क्या कहा?

गुयाना के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी की यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, “हमने हाइड्रोकार्बन, स्वास्थ्य, कृषि और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने के लिए समझौते किए हैं। भारत ने हमारे चीनी उद्योग और अन्य बुनियादी ढांचे के विकास में भी समर्थन देने की प्रतिबद्धता जताई है।”

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.