PM Modi’s visit to America: वाशिंगटन पहुंचे भारतीय प्रधानमंत्री मोदी, ट्रंप से अहम वार्ता की तैयारी

PM Modi’s visit to America: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय अमेरिका दौरे पर वाशिंगटन पहुंच चुके हैं, जहां भारतीय समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी ने अपनी यात्रा की शुरुआत अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात के साथ की और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। इस दौरान उन्होंने भारत-अमेरिका संबंधों को लेकर चर्चा की और द्विपक्षीय साझेदारी को मजबूत करने पर जोर दिया।
डोनाल्ड ट्रंप से होगी अहम मुलाकात
पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस बैठक में व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और प्रवासियों से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। भारत-अमेरिका संबंधों को नई ऊंचाई देने के लिए दोनों नेताओं की यह मुलाकात बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने वाशिंगटन पहुंचने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “सर्दी के बीच गर्मजोशी से स्वागत। ठंड के बावजूद भारतीय प्रवासियों ने मेरा बेहद खास स्वागत किया। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।” उन्होंने इस दौरान भारतीय समुदाय के लोगों के साथ तस्वीरें भी साझा कीं।
टैरिफ और अवैध प्रवासियों का मुद्दा रहेगा प्रमुख
पीएम मोदी की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब अमेरिका में नए व्यापारिक नीतियों को लेकर चर्चाएं तेज हैं। ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में कई देशों से आयात किए जाने वाले उत्पादों पर शुल्क लगाने की योजना बनाई है, जिससे भारतीय व्यापार प्रभावित हो सकता है। इसके अलावा, अमेरिका द्वारा हाल ही में 104 अवैध भारतीय प्रवासियों को निर्वासित किए जाने का मुद्दा भी इस दौरे में चर्चा का विषय रहेगा।
भारतीय समुदाय से करेंगे संवाद
प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी व्यापारिक नेताओं और भारतीय प्रवासियों से भी मुलाकात करेंगे। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि यह यात्रा आपसी हितों को बढ़ावा देने और नए प्रशासन के साथ बातचीत का एक महत्वपूर्ण अवसर है। मोदी-ट्रंप की बैठक के बाद संयुक्त बयान जारी किया जाएगा, जिससे भारत-अमेरिका साझेदारी को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।