‘एक शहजादा दिल्ली में दूसरा पटना में…’, दरभंगा की रैली में विपक्ष पर पीएम मोदी का करारा प्रहार
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2002 में गोधरा में ट्रेन आगजनी की घटना का जिक्र करते हुए शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद पर सोनिया मैडम के शासन के दौरान 60 से अधिक कारसेवकों को जिंदा जलाने के दोषियों को बचाने का प्रयास करने का आरोप लगाया।
मोदी उत्तर बिहार के दरभंगा में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गोधरा घटना को याद करते हुए आरोप लगाया कि विपक्षी दल हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं।
मोदी गोधरा में हुई घटना के समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे।
उन्होंने कहा कि इसी तुष्टिकरण की राजनीति के कारण बिहार के ‘शहजादे’ (तेजस्वी यादव की ओर इशारा करते हुए) के पिता ने उन लोगों को बचाने की कोशिश की थी जो गोधरा ट्रेन अग्निकांड के लिए जिम्मेदार थे।
मोदी ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी का जिक्र करते हुए कहा उस समय सोनिया मैडम का राज था। उन्होंने कहा वह (लालू प्रसाद) जिन्हें (चारा घोटाला मामलों में) दोषी ठहराया गया है, तब रेल मंत्री थे। उन्होंने एक जांच समिति गठित की और एक रिपोर्ट बनवाई जिससे इस भयानक अपराध के दोषियों को बचाया जा सके। लेकिन न्यायालय ने रिपोर्ट खारिज कर दी।
मोदी ने विपक्षी दलों पर अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और आदिवासियों के आरक्षण को लूटने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इन वंचित वर्गों का विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के प्रति मोहभंग हो गया है।
विपक्षी गठबंधन पर पीएम मोदी का प्रहार
प्रधानमंत्री ने दावा किया विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ आरक्षण मुसलमानों को देने की कोशिश कर रहा है। वे बाबासाहेब आंबेडकर और प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के विचारों के खिलाफ जा रहे हैं, जिनमें से कोई भी धार्मिक आधार पर आरक्षण देने के पक्ष में नहीं था।
उन्होंने ‘अग्निपथ’ योजना के बारे में बात करते हुए रैलियों में हिंदू मुस्लिम विमर्श लाने के लिए राजद नेता तेजस्वी यादव की भी आलोचना की और कहा कि जब हम कैप्टन हमीद की शहादत के बारे में बात करते हैं, तो क्या हम उन्हें एक मुस्लिम के तौर पर देखते हैं।
PM मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना कहा एक शहजादा दिल्ली में और एक पटना में है, दोनों देश को अपनी जागीर समझते हैं। उन्होंने कहा उनकी मानसिकता तब उजागर हो गई जब उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए और सशस्त्र बलों के बारे में भला-बुरा कहा था।
Also Read: ‘राहुल बाबा, मेरी सलाह मानो…’, जब अमित शाह ने कांग्रेस नेता पर…