PM मोदी का नागपुर दौरा आज, RSS मुख्यालय में पहली बार करेंगे आगमन, भागवत से होगी अहम बैठक

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नागपुर का दौरा करेंगे, जो सियासी दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह प्रधानमंत्री मोदी का पहला दौरा है, जब वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के मुख्यालय जाएंगे। इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिसमें संघ के दूसरे सरसंघ चालक माधव सदाशिव गोलवलकर के नाम पर बनने वाले नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र की नींव रखना शामिल है। साथ ही, पीएम मोदी हिंदू नव वर्ष (वर्ष प्रतिपदा) पर गुड़ी पड़वा के दिन संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार को श्रद्धाजलि अर्पित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत की मुलाकात को राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस मुलाकात को भाजपा और संघ के बीच बढ़ते सामंजस्य के रूप में देखा जा रहा है। खासकर, भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं, क्योंकि यह मुलाकात उसी संदर्भ में हो सकती है।
पीएम मोदी संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर नागपुर में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार के स्मारक पर जाएंगे और दीक्षाभूमि में डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि देंगे। इसके अलावा, वे 250 बेड वाले अस्पताल और 14 ओपीडी तथा 14 आधुनिक ऑपरेशन थिएटर के साथ नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र की नींव भी रखेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड के आयुध निर्माण प्लांट का दौरा भी करेंगे, जहां वे नवनिर्मित एयरस्ट्रिप का उद्घाटन करेंगे। यह एयरस्ट्रिप ड्रोन उड़ान परीक्षण और युद्ध सामग्री के परीक्षण के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
यह दौरा इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि इससे पहले कोई भी प्रधानमंत्री RSS मुख्यालय का दौरा नहीं किया था। इस यात्रा को भाजपा और संघ के रिश्तों में सामंजस्य की ओर एक कदम माना जा रहा है, खासकर 2024 के लोकसभा चुनावों की तैयारी के बीच।