अयोध्या से वापस आते ही PM मोदी का बड़ा फैसला, शुरू करेंगे ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’
Sandesh Wahak Digital Desk : अयोध्या में राम मंदिर की रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली वापस आ गए हैं। दिल्ली लौटते ही उन्होंने देश के लोगों को एक बड़ा तोहफा दिया।
दरअसल पीएम मोदी ने सौर ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए ‘प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना’ लॉन्च करने की बात कही है। इस योजना को उन्होंने सूर्यवंशी भगवान श्रीराम को समर्पित किया है।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं। आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो। अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” प्रारंभ करेगी। इससे गरीब और मध्यम वर्ग का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।
सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं।
आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो।
अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि… pic.twitter.com/GAzFYP1bjV
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2024
प्राण प्रतिष्ठा के बाद बोले पीएम
इससे पहले अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पीएम ने कहा कि सदियों के अभूतपूर्व धैर्य, अनगिनत बलिदान, त्याग, तपस्या और प्रतीक्षा के बाद हमारे प्रभु राम आ गए हैं। अब हमारे रामलला टेंट में नहीं, इस दिव्य मंदिर में विराजेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए ये अवसर सिर्फ विजय का नहीं, बल्कि विनय का भी है।