Lok Sabha Election 2024: मालदा में विपक्ष पर PM मोदी का हमला, बोले- कांग्रेस-TMC दूसरे चरण में ध्वस्त हो गए
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के मालदा में चुनावी प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित भी किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग मतदान के लिए उत्साह से निकल पड़े हैं। मैं उनका बहुत बहुत अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा इतने लोग मेरा स्वागत करने के लिए यहां आए हैं। आज लोग लोकतंत्र के महापर्व का उत्सव मना रहे हैं। आपसे अपील करता हूं कि आप अपना वोट देकर भारत के लोकतंत्र में योगदान दें।
पहले चरण में पस्त दूसरे में ध्वस्त
प्रधानमंत्री ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) और कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि पहले चरण में टीएमसी कांग्रेस जैसे दल जो पस्त हो रहे थे अब दूसरे चरण में ध्वस्त हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक समय था जब बंगाल पूरे देश के विकास का नेतृत्व करता था, लेकिन पहले लेफ्ट और फिर टीएमसी ने अपने शासन में बंगाल की इस महानता को चोट पहुंचाई। टीएमसी के कार्यकाल में बंगाल में एक ही चीज चलती है- हजारों करोड़ो के स्कैम, शारदा चीट फंड, पशु तसकरी घोटाला, राशन घोटाले, कोयला घोटाले आदि। घोटाले टीएमसी करती है और भुगतना बंगाल की जनता को पड़ता है। यहां कोई काम नहीं है जो बिना कमीशन के होता है।
तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “बंगाल के 50 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के 8 हजार करोड़ रुपये सीधे भेजे गए हैं। लेकिन टीएमसी सरकार को देखिए, वो आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ती। मैं केंद्र से बंगाल के विकास के लिए यहां की सरकार को जो पैसा भेजता हूं, वो टीएमसी के नेता, मंत्री और तोलाबाज मिलकर खा जाते हैं और कांग्रेस आपकी संपत्ति ऐसे वोटबैंक में बांटने की बात कर रही है।
Also Read: EVM-VVPAT Verification Case: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, VVPAT-बैलेट पेपर से मतदान…