पंचायती राज प्रणाली को लेकर पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- ये अभी तक नहीं समझे महत्व

Sandesh Wahak Digital Desk : 7 अगस्त (सोमवार) को पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग दो दिवसीय ‘हरियाणा क्षेत्रीय पंचायती राज परिषद’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को अभी तक समझ में नहीं आया कि गांवों में पंचायती राज प्रणाली लागू करना कितना जरूरी है।

पीएम मोदी ने आरोप लगाया, ‘कांग्रेस के राज में पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने के कोई ठोस प्रयास नहीं किए गए’।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश आज विकासित भारत के लक्ष्य को हासिल करने और ‘अमृत काल’ के प्रस्तावों को साकार करने की दिशा में एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस अमृत काल की 25 वर्ष की यात्रा के दौरान हमें पिछले दशकों के अनुभवों को भी याद रखना होगा। मोदी ने कहा, ‘विकसित भारत का मार्ग टियर-2, टियर-3 शहरों और गांवों से होकर गुजरता है। मुख्य शहरों से दूर के स्थानों और छोटे शहरों में उम्मीद की नयी किरण एवं ऊर्जा दिखाई देती है’।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के चार दशक बाद तक उसे यह समझ नहीं आया कि गांवों में पंचायती राज प्रणाली लागू करना कितना जरूरी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने जिला पंचायत प्रणाली को भी भाग्य भरोसे छोड़ दिया था। फरीदाबाद के सूरजकुंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख ओ पी धनखड़ और अन्य नेता मौजूद थे।

Also Read : ‘राहुल गांधी से केंद्र सरकार डरी हुई है’, लोकसभा सदस्यता बहाल ना होने पर…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.