Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले PM मोदी का ऐलान, ‘जम्मू कश्मीर को मिलेगा पूर्ण राज्य का दर्जा, जल्द होंगे विधानसभा चुनाव’
PM Modi in Udhampur: लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र भारतीय जनता पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है. भाजपा की तरफ से चुनावी कमान खुद प्रधानमंत्री ने ले रखी है. चुनाव प्रचार के सिलसिले में पीएम मोदी आज जम्मू कश्मीर में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (12 अप्रैल) को उधमपुर में प्रचार करने पहुंचे.
इस दौरान पीएम मोदी कहा कि जम्मू कश्मीर को उसका राज्य का दर्जा वापस मिलेगा और वह समय दूर नहीं जब केंद्रशासित प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होंगे. बता दें कि उधमपुर से भारतीय जनता पार्टी ने यहां केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस की कमजोर सरकारों ने शाहपुर कंडी डैम को 10 साल तक लटकाए रखा. इसके चलते जम्मू के गांव सुख गए थे. कांग्रेस के दौर में हमारे हक का पानी जो रावी से निकलता था. वह पाकिस्तान जा रहा था. जब लोग उनकी असलियत को जान गए, तो अब जम्मू कश्मीर में भ्रम की मायाजाल नहीं चल पा रहा है.
‘भ्रष्टाचारियों पर कसा शिकंजा’
उन्होंने कहा कि 10 सालों में हमने आतंकवादियों और भ्रष्टाचारियों पर शिकंजा कसा है. और अब आने वाले 5 सालों में इस प्रदेश को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाना है. पिछले 10 साल में जम्मू कश्मीर पूरी तरह से बदल चुका है. सबसे बड़ी बात जम्मू कश्मीर का मन बदला रहा है.”
यह मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह चुनाव देश में एक मजबूत सरकार बनाने का चुनाव है. मजबूत सरकार चुनौती के बीच काम करके दिखाती है. आज गरीबों के पास मुफ्त राशन की गांरटी है. 10 साल पहले कश्मीर के गांव में बिजली पानी और सड़क तक नहीं थे. मोदी की गांरटी मतलब गांरटी पूरा होने की गांरटी. आज आपके आर्शीवाद से मोदी ने गांरटी पूरी कर दी.
पीएम ने कहा कि आज आतंकवाद ,अलगावाद ,सीमा पार से गोलीबारी, पत्थरबाजी इस चुनाव के मुद्दे नहीं हैं. देश के चप्पे-चप्पे में एक ही गूंज सुनाई दे रही है, फिर एक बार मोदी सरकार!
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अब जम्मू कश्मीर में स्कूल जलाए नहीं जाते, बनाए जाते हैं. उन्होंने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर परिवारवाद का आरोप लगाया और कहा कि दोनों पार्टियां परिवारवादी हैं.
पीएम ने अनुच्छेद 370 को लेकर कहा कि आपके आर्शीवाद से मोदी ने 370 के मलबे को जमीन में गाड़ दिया है. मैं कांग्रेस को 370 वापस लाने की चुनौती देता हूं. सत्ता के लिए जम्मू-कश्मीर में 370 की दीवार बनाई गई थी.