PM मोदी ने देशवासियों को दी धनतेरस की शुभकामनाएं, गृह मंत्री अमित शाह ने भी दी बधाई

Dhanteras 2023 : आज धनतेरस का पर्व है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत तमाम राजनेताओं ने देशवादियों को शुभकामनाएं दी. धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि, माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा-अर्चना करने का विधान होता है.

इसी के साथ धनतेरस के दिन नई वस्तुएं खरीदना शुभ माना जाता है. इस पर्व पर लोग सोना, चांदी, झाडू, बर्तन जैसी चीजें भी खरीदना पसंद करते हैं.

धनतेरस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए एक्स (पूर्व नाम ट्विटर) पर लिखा, “देश के मेरे सभी परिवारजनों को आरोग्य एवं सुख-समृद्धि के प्रतीक पर्व धनतेरस की बहुत-बहुत बधाई. मेरी कामना है कि भगवान धन्वंतरि की कृपा से आप सभी सदैव स्वस्थ, संपन्न और प्रसन्न रहें, जिससे विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा मिलती रहे.”

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी धनतेरस के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. गृह मंत्री ने एक्स पर लिखा, “समस्त देशवासियों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ. धनतेरस का यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, संपन्नता और सौभाग्य लाये.”

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.