Modi Ukraine Visit: युद्ध के बीच 21 अगस्त को यूक्रेन का दौरा करेंगे पीएम मोदी

Modi Ukraine Visit: रूस-यूक्रेन की बीच युद्ध अभी भी जारी है. दोनों ही देश एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं. इसी बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि पीएम मोदी जल्द ही यूक्रेन यात्रा पर जा सकते हैं.

रूस यात्रा के लगभग दो महीने बाद ही पीएम मोदी का यूक्रेन दौरा बेहद ही खास माना जा रहा है. पीएम मोदी पोलैंड की भी यात्रा करेंगे. पीएम मोदी 21 से 23 अगस्त के बीच दोनों देशों का दौरा कर सकते हैं.

विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा है कि पीएम मोदी यूक्रेन के अलावा पोलैंड का भी दौरा करेंगे. बता दें कि पोलैंड NATO का सक्रिय सदस्य है. रूस के साथ संघर्ष के बाद पीएम मोदी की यूक्रेन की यह पहली यात्रा होगी.

ये यात्रा इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि पीएम मोदी 45 साल बाद पोलैंड और 30 साल बाद यूक्रेन जाने वाले पहले प्रधानमंत्री बनेंगे. कीव में प्रधानमंत्री मोदी और प्रेसिडेंट जलेंस्की की मुलाकात होगी.

पीएम मोदी पोलैंड के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति, इसके अलावा यूक्रेन के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी ने इससे पहले रूस का दौरा किया था. जहां उन्हें रूस के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया था.

खुद पुतिन उनको लेने पहुंचे थे. मोदी की रूस यात्रा का यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने भी आलोचना की थी. पुतिन के साथ भारत ने तब परमाणु ऊर्जा से लेकर चिकित्सा, अंतरिक्ष और सैन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय व्यापार और सहयोग को बढ़ावा देने पर सहमति बनाई थी.

 

Also Read: ‘UPSC की जगह RSS से हो रही भर्ती’, लेटरल एंट्री को लेकर बीजेपी पर भड़के…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.