Mahakumbh 2025: 5 फरवरी को महाकुंभ में स्नान करेंगे पीएम मोदी, जानिए क्यों चुना ये दिन?
Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाली 5 फरवरी को महाकुंभ में स्नान करेंगे. दरअसल, पीएम मोदी का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है.
वहीं, खबर है कि इसी दिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी त्रिवेणी में डुबकी लगाएंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही पार्टी के कई नेता व पदाधिकारी भी स्नान करेंगे.
आपको बता दें कि बृहस्पतिवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर महाकुंभ में अव्यवस्था होने का आरोप लगाया. कहा कि महाकुंभ के नाम पर आवंटित बजट में भ्रष्टाचार हो रहा है.
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि महाकुंभ में आग लगने के बाद सांसद उज्जवल रमण सिंह के नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधि मंडल मौके पर गया था. महाकुंभ में श्रद्धालुओं और साधु संतों को बदइंतजामी का सामना करना पड़ रहा है.
पीएम मोदी ने 5 फरवरी का दिन ही क्यों चुना?
मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी जैसे प्रमुख अमृत स्नान के दिनों की बजाय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 फरवरी का दिन क्यों चुना? दरअसल, धार्मिक दृष्टि से अत्यंत शुभ माने जानी वाली माघ मास की गुप्त नवरात्रि की अष्टमी तिथि 5 फरवरी को पड़ रही है.
इस तिथि के दिन तप, ध्यान और साधना बेहद फलदायी माना गया है. इसके अलावा इस दिन को भीष्माष्टमी के रूप में भी जाना जाता है. महाभारत के दौरान भीष्म पितामह ने बाणों की शय्या पर लेटे हुए माघ मास की अष्टमी तिथि पर श्रीकृष्ण की उपस्थिति में अपने प्राण त्यागे, जिसके बाद उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हुई थी. इसके वजह से इस दिन का महत्व और भी बढ़ जाता है.