पीएम मोदी करेंगे Virtual G20 Summit की अध्यक्षता, नौ देश और 11 अंतरराष्ट्रीय संगठन लेंगे हिस्सा

Virtual G20 Summit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 22 नवंबर को जी20 नेताओं के वर्चुअल शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। इस मीटिंग में अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष सहित सभी जी20 सदस्यों के नेताओं के साथ-साथ नौ अतिथि देशों और 11 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है। साल 2024 में ब्राजीलियाई जी20 प्रेसीडेंसी के दौरान जी20 ट्रोइका में भारत, ब्राजील एवं दक्षिण अफ्रीका शामिल होंगे।

विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

विदेश मंत्रालय ने एक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि कि 10 सितंबर को नई दिल्ली जी-20 शिखर सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आभासी शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने की घोषणा की थी। इस घोषणा के अनुक्रम में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एक वर्चुअल जी-20 नेताओं का शिखर सम्मेलन 22 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।

G20 Summit Guidelines in Delhi: Medical, Grocery Shops To Stay Open | Delhi  News, Times Now

नौ अतिथि देश रहेंगे शामिल

बयान के अनुसार अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष सहित सभी जी-20 सदस्यों के नेताओं के साथ-साथ नौ अतिथि देशों और 11 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है। गौरतलब है कि नई दिल्ली जी-20 शिखर सम्मेलन में जी-20 नई दिल्ली नेताओं की घोषणा को सर्वसम्मति से अपनाया गया था।

वर्चुअल शिखर सम्मेलन नई दिल्ली शिखर सम्मेलन के प्रमुख, चयनित परिणामों व कार्य बिंदुओं को आगे बढ़ाएगा और साथ ही तब से हुए विकास की समीक्षा भी करेगा। 17 नवंबर को आयोजित दूसरे वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन के विचार-विमर्श भी चर्चा में शामिल होंगे।

विदेश मंत्रालय के अनुसार वर्चुअल जी-20 शिखर सम्मेलन से प्रासंगिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्मों सहित विभिन्न जी-20 निर्णयों के प्रभावी कार्यान्वयन पर जोर देने की भी उम्मीद है। भारत के पास 30 नवंबर, 2023 तक जी-20 की अध्यक्षता है। 2024 में ब्राजीलियाई जी-20 प्रेसीडेंसी के दौरान जी-20 ट्रोइका में भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका शामिल होंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.