गुजरात में 5950 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी, सरदार पटेल को देंगे श्रद्धांजलि

Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से दो दिवसीय गुजरात के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी 5,950 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासकारी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी नर्मदा जिले में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और बनासकांठा जिले के अंबाजी मंदिर पूजा करेंगे.

5,950 करोड़ की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

गुजरात सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को मेहसाणा जिले के दाभोड़ा गांव में 5,950 करोड़ की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन योजनाओं में मेहसाणा और अहमदाबाद जिलों में दो रेलवे परियोजनाएं शामिल है.

इस परियोजना के तहत 77 किमी. लंबा पश्चिमी माल गलियारा खंड और वीरमगाम से सामखियाली तक लगभग 182 किमी. लंबी रेलवे लाइन डबल ट्रैक की जाएगी. इसके अलावा पीएम मोदी गुजरात रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कॉरपोरेशन की एक परियोजना का शुभारंभ करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी एकता नगर में पर्यटन सुविधाओं और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. जिनमें 30 ई-बसें, पब्लिक बाइक-शेयरिंग प्रोग्राम, गुजरात गैस लि. की सिटी गैस का वितरण, एकता नगर में पर्यटकों के लिए परिवहन सुविधा को बेहतर करने के लिए गोल्फकार्ट जैसी परियोजनाए शामिल है. इसके अलावा पीएम मोदी 98वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के अधिकारी प्रशिक्षुओं की एक सभा को संबोधित करेंगे.

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के मौके पर पीएम मोदी युवाओं के राष्ट्रव्यापी संगठन ‘मेरा युवा भारत’ को लॉन्च करेंगे. रविवार को मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने इसकी घोषणा की थी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.