Rozgar Mela: 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे पीएम मोदी, रोजगार मेला में बड़ी पहल
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को भर्ती अभियान ‘रोजगार मेला’ के तहत देशभर के 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से युवाओं को संबोधित भी करेंगे।
पीएमओ के बयान में कहा गया कि रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने के प्रधानमंत्री मोदी के वादे को पूरा करने की दिशा में यह कदम एक महत्वपूर्ण प्रयास है। रोजगार मेला युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्मनिर्भरता में भागीदारी के लिए अवसर प्रदान करेगा।
देशभर में 45 स्थानों पर आयोजन
यह रोजगार मेला देश के 45 विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। चुने गए अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में नियुक्ति दी जाएगी। इनमें गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और वित्तीय सेवा जैसे महत्वपूर्ण विभाग शामिल हैं।
रोजगार मेले की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को हुई थी। हाल ही में संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार ने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक लाखों युवाओं को नौकरी प्रदान की जा चुकी है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी युवाओं को संबोधित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करेंगे और उन्हें राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करेंगे। यह कार्यक्रम युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खोलने और सरकार की रोजगार सृजन की प्रतिबद्धता को बल देने की दिशा में एक और कदम है।
Also Read: यूपी में कानून-व्यवस्था पर सपा-भाजपा आमने-सामने, योगी के दावे पर अखिलेश ने कसा तंज