ASEAN समिट में जायेंगे पीएम मोदी, चीन का हो सकता है घेराव

Sandesh Wahak Digital Desk: जी-20 समिट से ठीक पहले इंडो​नेशिया की राजधानी जकार्ता में आसियान सम्मेलन का आयोजन हो रहा है, जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जा रहे हैं। वहीं इस सम्मेलन में खासतौर पर एशियाई क्षेत्र में चीन की दादागीरी को रोकने पर मंथन होगा, जहाँ चीन दक्षिण चीन सागर में अपना दबदबा बनाने के लिए सागरीय क्षेत्र के छोटे देशों पर अपना रौब झाड़ता है।

उसकी अकड़ ढीली करने को लेकर विचार मंथन आसियान समिट का खास मुद्दा रहेगा, इसके साथ ही म्यांमार में हो रही हिंसा पर भी विचार मंथन होगा। वहीं इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो की अगुवाई में दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के नेता इस साल जब अपने आखिरी शिखर सम्मेलन के लिए एकत्रित होंगे, तो वह म्यांमा के हिंसक गृह युद्ध, विवादित दक्षिण चीन सागर में नई घटनाओं और अमेरिका-चीन के बीच लंबे समय से चल रही शत्रुता जैसे मुद्दों से घिरे हुए होंगे।

वहीं यह ऐसे मुद्दे हैं ​जिसका निकट भविष्य में कोई समाधान मुश्किल नजर आ रहा है, इसके साथ ही दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्रों के संघ (आसियान) की बैठक इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार से शुरू होगी। वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन इसमें हिस्सा नहीं लेंगे, आमतौर पर वह आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेते आए हैं।

उनके स्थान पर उपराष्ट्रपति कमला हैरिस इसमें शामिल होंगी, साथ ही मंगलवार को चर्चा के बाद आसियान देशों के नेता बुधवार से बृहस्पतिवार तक एशियाई और पश्चिमी देशों के अपने समकक्षों के साथ बैठक करेंगे।

Also Read: ट्रंप उम्मीदवार बने तो मैं करूँगा उनका समर्थन- विवेक रामास्वामी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.