UN मुख्यालय में योग करेंगे पीएम मोदी, देश-दुनिया में योगा डे की धूम
Sandesh Wahak Digital Desk: देश और दुनिया में आज योग दिवस की धूम मची हुई है, वहीं इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में योग कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।
बता दें केंद्र सरकार के कई मंत्रियों ने भी योग दिवस पर अलग-अलग जगह जाकर योग से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है, वहीं इनमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तक शामिल हैं।
इसके साथ ही भारतीय सेना के अफसरों और जवानों ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक योग किया, वहीं राजस्थान के रेगिस्तान में भी जवानों ने आसान लगाए। बता दें इस साल इसकी थीम वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग रखी गई है।
वहीं पीएम मोदी ने आज बोलते हुए कहा कि योग ग्लोबल स्पिरिट बन गया, जोकि विश्व में तेजी से अपनाया जा रहा है। वहीं नेवी ने इस मौके पर ओशन रिंग ऑफ योगा का फॉर्मेशन किया, भारतीय नौसेना के 19 जहाजों पर सवार लगभग 3,500 नौसैनिकों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय जल क्षेत्रों में योग के राजदूत के रूप में 35000 किमी का सफर तय किया।
Also Read: नकली दवाओं पर एक्शन में केंद्र सरकार, 71 दवा कंपनियों को नोटिस, 18 को बंद करने का आदेश