PM Modi UP Visit : यूपी समेत सात राज्यों को आज पीएम मोदी देंगे 34,676 करोड़ की सौगात
PM Modi UP Visit: यूपी के आजमगढ़ में आज सुबह पीएम मोदी पहुंचने वाले हैं। जहां से प्रधानमंत्री यूपी समेत 7 राज्यों को 34,676 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी मंदुरी एयरपोर्ट आजमगढ़ और महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का लोकार्पण करके जनसभा भी करेंगे।
पीएमओ से मिली सूचना के मुताबिक, प्रधानमंत्री यूपी, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश की जनता को सौगात देंगे। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की 9,804 करोड़ की 15 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण होना हैं।
इसके साथ ही लोक सभा चुनाव के देखते हुए काशी, आजमगढ़ के दौरे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी और बिहार के साथ ही दक्षिण भारत का राजनीतिक समीकरण साधेंगे। तो वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में जिन सीटों पर बीजेपी को हार मिली थी। वहां जनता का समर्थन मांगेंगे। गाजीपुर, मऊ की घोसी, आजमगढ़, लालगंज और जौनपुर में भी बीजेपी की हार हुई थी। हालांकि भाजपा ने उपचुनाव में आजमगढ़ सीट जीत ली थी।
बता दें कि मिर्जापुर, आजमगढ़ और वाराणसी मंडल के दस जिलों से ही करीब 14 लोकसभा सीटें जुड़ी हैं। 2019 के चुनाव में बीजेपी को 9 सीटें ही मिल पाई थीं। इस बार पार्टी सभी सीटों पर कब्जा करने उतरेगी। जिसके तहत लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही आजमगढ़ में प्रधानमंत्री की जनसभा का आयोजन किया गया है। पार्टी प्रत्याशियों की पहली ही सूची में प्रधानमंत्री का नाम है। प्रधानमंत्री के काशी से चुनाव लड़ने का असर पूरे पूर्वांचल में जाता है।
Also Read: कांग्रेस पर पीएम मोदी ने बोला हमला, बोले – कांग्रेस वालों को शाही परिवार के…