मंगलवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर पीएम मोदी, पांच वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे और इस दौरान राजधानी भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
पीएमओ से एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री जिन पांच ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। उनमें रानी कमलापति-जबलपुर वंदेभारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारतएक्सप्रेस, मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।
पीएमओ ने कहा कि रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेसजबलपुर को मध्य प्रदेश के भोपाल से जोड़ेगी। इससे, भेड़ाघाट, पचमढ़ी, सतपुड़ा आदि पर्यटन स्थलों की ओर आवाजाही सुलभ होगी। यह ट्रेन इस मार्ग की मौजूदा सबसे तेज ट्रेन की तुलना में लगभग 30 मिनट तेज होगी।
इन क्षेत्रों को जोड़ेगी ट्रेन
खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत मालवा क्षेत्र (इंदौर) और बुंदेलखंड क्षेत्र को मध्य क्षेत्र (भोपाल) से जोड़ेगी। जिससे दोनों क्षेत्रों के संपर्क में सुधार होगा। इससे महाकालेश्वर, मांडू, महेश्वर, खजुराहो, पन्ना जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को लाभ मिलेगा। यह ट्रेन इस मार्ग पर सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन की तुलना में लगभग 2.30 घंटे तेज होगी।
मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत गोवा की पहली वंदे भारतएक्सप्रेस होगी। यह मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और गोवा के मडगांव स्टेशन के बीच चलेगी। यह दोनों स्थानों को जोड़ने वाली वर्तमान की सबसे तेज़ ट्रेन की तुलना में लगभग एक घंटे की यात्रा के समय को बचाने में मददगार होगी।
Also Read : जम्मू पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सुरक्षा सम्मेलन को करेंगे संबोधित