G7 Summit : पीएम मोदी ने जर्मनी के चांसलर से बातचीत की, द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति पर समीक्षा
Sandesh Wahak Digital Desk : पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज के साथ बैठक की, जिसमें दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की और क्षेत्रीय घटनाक्रम एवं वैश्विक चुनौतियों पर विचारों का आदान प्रदान किया।
दोनों नेताओं ने हिरोशिमा में विकसित देशों के समूह जी-7 शिखर (G7 Summit) बैठक से इतर मुलाकात की।
विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘‘दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति का सकारात्मक मूल्यांकन एवं समीक्षा की तथा क्षेत्रीय घटनाक्रमों एवं वैश्विक चुनौतियों पर विचारों का आदान-प्रदान किया।’’ मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-यूरोपीय संघ कारोबार एवं निवेश समझौते एवं भारत की जी-20 समूह ( G7 Summit) की अध्यक्षता को समर्थन देने के लिए जर्मनी का स्वागत किया।
बैठक के बाद मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘हिरोशिमा में जी-7 शिखर ( G7 Summit) बैठक से इतर अपने मित्र ओलाफ शोल्ज से मिलकर प्रसन्न हूं।’’
ज्ञात हो कि यूरोपीय संघ, भारत का तीसरा सबसे बड़ा कारोबार सहयोगी है और 2021 में माल के रूप में कारोबार 88 अरब डालर रहा, जो भारत के कुल कारोबार का 10.8 प्रतिशत है। अमेरिका के साथ भारत का कारोबार कुल द्विपक्षीय व्यापार का 11.6 प्रतिशत और चीन के साथ 11.4 प्रतिशत है।
Also Read : Karnataka: सिद्धारमैया ने दूसरी बार ली CM पद की शपथ, डीके डिप्टी सीएम तो 8 विधायक…