BJP Foundation Day पर बोले PM मोदी, कहा- हनुमानजी से मिलती है भ्रष्टाचार से लड़ने की प्रेरणा
आज गुरुवार 06 अप्रैल को बीजेपी का 44वां स्थापना दिवस (BJP Foundation Day) है। बड़े आयोजन के तहत पीएम मोदी के संबोधन से लेकर देश में अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम हो रहे हैं।
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। आज गुरुवार 06 अप्रैल को बीजेपी का 44वां स्थापना दिवस (BJP Foundation Day) है। बड़े आयोजन के तहत पीएम मोदी के संबोधन से लेकर देश में अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम हो रहे हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी भगवान हनुमान जी से प्रेरणा लेती है। आज भारत भगवान हनुमान की शक्ति की तरह ही अपनी क्षमता का एहसास कर रहा है। भाजपा (BJP) को भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था से लड़ने की प्रेरणा भगवान हनुमान से मिलती है। भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के साथ काम कर रही है। बीजेपी की नीति सर्वजन का हित करने वाली है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा 02 से 303 सांसदों का सफर पूरा करने वाली भारतीय जनता पार्टी आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है।
एक भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी 6 अप्रैल को अपने स्थापना दिवस से 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव आंबेडकर की जयंती तक सामाजिक न्याय सप्ताह मनाएगी। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के फायदों को उजागर करने के लिए बूथ, ब्लॉक और जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेंगे।
BJP ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 303 सीटों पर दर्ज की जीत
आपको बता दें, 06 अप्रैल 1980 को भाजपा की स्थापना हुई थी। 1984 के लोकसभा चुनाव में भाजपा (BJP) ने जहां मात्र दो सीटें ही जीती थीं, वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में उसने 303 सीटों पर जीत दर्ज कर एक मजबूत सरकार बनाने में सफल हुई।
दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने फहराया झंडा
Bharatiya Janata Party national president JP Nadda hoists the flag at party headquarters on the 44th Foundation Day of BJP in Delhi. pic.twitter.com/8KXU8is7YE
— ANI (@ANI) April 6, 2023
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में बीजेपी के 44वें स्थापना दिवस (BJP Foundation Day) पर पार्टी मुख्यालय में झंडा फहराया। इस अवसर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी ने लगाई लंबी छलांग लगायी है।
CM योगी ने लखनऊ में मनाया स्थापना दिवस
#WATCH उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के 44वें स्थापना दिवस के मौके पर लखनऊ के पार्टी कार्यालय में झंडा फहराया। pic.twitter.com/lHvgGzACEG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2023
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के 44वें स्थापना दिवस (BJP Foundation Day) के मौके पर लखनऊ के पार्टी कार्यालय में झंडा फहराया है।
Also Read: संपादकीय: Corruption पर सियासी गोलबंदी