सिडनी में पीएम मोदी बोले- अगले 25 साल में भारत विकसित देशों की सूची में होगा
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. आज वह सिडनी के कुडोस पार्क एरिना स्टेडियम में भारतीयों के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे, जहां वहां मौजूद लोगों ने गणपति बप्पा मोरया… भारत माता की जय और मोदी-मोदी के नारे लगाए.
पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए भारतीय उत्साहित थे. 20 हजार से अधिक भारतीय समुदाय के लोग स्टेडियम में पीएम मोदी को सुनने के लिए पहुंचे हुए थे. पीएम मोदी के संबोधन से पहले कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन किए गए.
पीएम मोदी ने नमस्ते ऑस्ट्रेलिया के साथ संबोधन की शुरुआत की. पीएम मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के पीएम उनके प्रिय दोस्त हैं. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत दुनिया में तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी है. भारत अब काफी आगे बढ़ चुका है. वो अगले 25 साल में विकसित देश बनने की तैयारी में है. .
सिडनी में संबोधन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की जननी है. भारत ने 100 से अधिक देशों को मुफ्त वैक्सीन देकर करोड़ों जीवन बचाए हैं. भारत की G 20 की थीम कहता है ONE EARTH ONE FAMILY ONE FUTURE.
बता दें कि पीएम मोदी कल ही यानी सोमवार को ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए थे. सिडनी में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. आसमान में ‘वेलकम मोदी’ लिखकर उनका स्वागत किया गया.