Man Ki Baat : मन की बात कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी- युवा राजनीति में आने को तैयार लेकिन…
Man Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार (25 अगस्त) को मन की बात कार्यक्रम के 113वें एपिसोड को संबोधित किया।
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की भी शुरुआत की थी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने पेरिस ओलिंपिक, मैथ्स ओलंपियाड, असम मोइदम, टाइगर डे, वनों के संरक्षण और स्वतंत्रता दिवस सहित कई मुद्दों पर अपनी बात रखी थी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा परिवार, हमारा समाज, और हमारा देश, और इन सबका भविष्य, हमारे बच्चों की सेहत पर निर्भर है। बच्चों की अच्छी सेहत के लिए जरूरी है कि उन्हें सही पोषण मिलता रहे। बच्चों का न्युट्रीशन देश की प्राथमिकता है। वैसे तो उनके पोषण पर पूरे साल हमारा ध्यान रहता है, लेकिन एक महीना, देश, इस पर विशेष ध्यान करता है। इसके लिए हर वर्ष एक सितम्बर से 30 सितम्बर के बीच पोषण माह मनाया जाता है।
मन की बात कार्यक्रम के 113वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा इस साल मैंने लाल किले से बिना राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले लाखों युवाओं को राजनीतिक प्रणाली से जोड़ने का आह्वान किया है। मेरी इस बात पर ज़बरदस्त प्रतिक्रिया हुई है। इससे पता चलता है कि कितनी बड़ी संख्या में हमारे युवा, राजनीति में आने को तैयार बैठे हैं। बस उन्हें सही मौक़े और सही मार्गदर्शन की तलाश है।
पीएम मोदी ने कहा आज एक बार फिर बात होगी। देश की उपलब्धियों की, देश के लोगों के सामूहिक प्रयासों की। 21वीं सदी के भारत में, कितना ही कुछ ऐसा हो रहा है, जो विकसित भारत की नींव मजबूत कर रहा है।