‘विकसित भारत युवा नेता संवाद’ कार्यक्रम में पहुंचे PM मोदी, 3 हजार यंग लीडर्स से करेंगे संवाद

Developed India Young Leaders Dialogue: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को ‘विकसित भारत युवा नेता संवाद’ कार्यक्रम में भाग लेने राजधानी दिल्ली स्थित भारत मंडपम पहुंचे और इस दौरान उन्होंने वहां आयोजित एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

मोदी ने कहा है कि वह चयन प्रक्रिया के माध्यम से देश भर से चुने गए 3,000 से अधिक ‘ऊर्जावान, युवा नेताओं’ के साथ पूरा दिन बिताएंगे।

इस संवाद का आयोजन बगैर राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले एक लाख युवाओं को राजनीति में लाने के प्रधानमंत्री के प्रयासों के तहत किया गया है। यह कार्यक्रम ‘राष्ट्रीय युवा दिवस‘ पर आयोजित किया जा रहा है।

मोदी ने शनिवार को कहा था कि वह पूरा दिन ‘अपने युवा मित्रों’ के साथ बिताएंगे और वे ‘विकसित भारत’ के निर्माण से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। मोदी ने कहा है कि वह जिन युवाओं से मिल रहे हैं, उनमें विज्ञान, प्रौद्योगिकी, नवाचार, संस्कृति और अन्य चीजों के लिए काफी जुनून है।

स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था। उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Also Read: UP News: पीआरडी जवानों के लिए खुशखबरी, योगी सरकार ने 26% बढ़ाया दैनिक भत्ता

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.