श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचे पीएम मोदी, ब्रज रज उत्सव में होंगे सम्मिलित

Sandesh Wahak Digital Desk : श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में ब्रज रज उत्सव चल रहा है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रज रज उत्सव में शामिल होने के लिए गुरुवार शाम को मथुरा पहुंचे हैं। वहीं इस समय प्रधानमंत्री श्रीकृष्ण जन्मभूमि के दर्शन कर रहे हैं, उसके बाद पीएम रेलवे मैदान पहुंचकर भक्त मीराबाई जन्मोत्सव में शामिल होंगे।

वहीं इस दौरान हेमा मालिनी एक प्रस्तुति देंगी। पीएम के पहुंचने से पहले मथुरा की सांसद हेमा मालिनी ने मीराबाई मंदिर में भजन गाया, जहां इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम आज मेरे प्रण को पूरा करने आ रहे हैं। वह मीराबाई की जंयती पर डाक टिकट और 525 रुपए का सिक्का जारी करेंगे।

बता दें पीएम मोदी शाम को 4:30 बजे हेलीकॉप्टर से मथुरा पहुंचे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया, इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य, गन्ना विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह और मथुरा के विधायक, एमएलसी मौजूद रहे। पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग पहले से ही लाइन लगाकर खड़े थे।

Also Read : ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को कहा ‘पापी’, वर्ल्डकप के फाइनल के जरिये साधा निशाना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.