पीएम मोदी पहुंचे ग्रीस, जानें क्यों अहम है यह दौरा
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में संपन्न हुए ब्रिक्स सम्मेलन के बाद अब ग्रीस पहुंच गए हैं। बता दें ग्रीस यानी यूनान एक यूरोपीय देश है। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ग्रीस के पीएम से संक्षिप्त चर्चा के साथ ही ग्रीस में रहने वाले भारतवंशियों से भी मिलेंगे।
Landed in Athens. Looking forward to a productive Greece visit aimed at deepening India-Greece friendship. I will be holding talks with @PrimeministerGR Kyriakos Mitsotakis and also interacting with the Indian community. pic.twitter.com/CaHaYoa5yb
— Narendra Modi (@narendramodi) August 25, 2023
बता दें ग्रीस भारत का अहम साझेदार रहा है, इसके साथ ही यूएन में स्थायी सीट पर भारत का पक्षधर है। वहीं पीएम मोदी की इस यात्रा में दोनों पक्षों को क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों के साथ ही कारोबार और रक्षा संबंधों पर भी चर्चा होगी। जानकारी के अनुसार 40 साल बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री ग्रीस के दौरे पर है, इसके पहले 1983 में इंदिरा गांधी ग्रीस गईं थीं। वहीं पीएम मोदी के ग्रीस पहुंचने के दौरान उनका परंपरागत स्वागत किया गया।
दूसरी ओर पीएम मोदी के साथ 12 भारतीय बिजनेसमैन भी एथेंस पहुंचे हैं, जहाँ इनकी मुलाकात ग्रीस के बिजनेसमैन से कराई जाएगी। वहीं दोनों देशों के बीच कारोबार, टेक्नोलॉजी रक्षा संबंधों पर चर्चा की जाएगी। वहीं यूनान यानी ग्रीस काफी समय से भारत की ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहा है। ऐसे में पीएम मोदी के दौरे के दौरान ग्रीस को भारत का ब्रह्मास्त्र कही जाने वाली ब्रह्मोस मिसाइल मिलने पर डील हो सकती है।
Also Read: Bihar: गुस्से में दिखे मंत्री तेज प्रताप, युवक को दिया धक्का