PM Modi : ‘सपा के शहजादे की नई बुआ बंगाल में…’ बाराबंकी में बोले प्रधानमंत्री मोदी

Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब यूपी में जोरशोर से चुनाव प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इसी कड़ी में वह आज राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी में पीएम मोदी की चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया है। ऐसे में वह बाराबंकी पहुंच गए हैं।  पीएम मोदी की रैली में शामिल होने सीएम योगी समेत तमाम बीजेपी नेता भी बाराबंकी पहुंच गए हैं।

आज एक तरफ देशहित के लिए समर्पित भाजपा-NDA गठबंधन है और दूसरी तरफ देश में अस्थिरता पैदा करने के लिए इंडी गठबंधन मैदान में है। जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, ये इंडी वाले ताश के पत्तो की तरह बिखरने शुरू हो गए हैं।  यहां जो बबुआ जी यानी समाजवादी शहजादे हैं, अब उन्होंने एक नई बुआ की शरण ली है। उनकी ये नई बुआ बंगाल में है। अब उनकी बंगाल वाली बुआ जी ने इंडी गठबंधन वालों को कहा है कि मैं आपको बाहर से सपोर्ट करूंगी।

पार्टी मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। सबसे पहले वो बाराबंकी में फिर फतेहपुर में और तीसरी रैली हमीरपुर में संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र रवाना हो जाएंगे। भाजपा की तरफ से जारी कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी शाम करीब 6.45 बजे मुंबई साउथ-सेंट्रल में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि मोदी इस बार फिर से 400 सीटें जीतकर केंद्र में सरकार बनाएंगे।

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में बाराबंकी सहित प्रदेश की 14 सीटों के लिए 20 मई को मतदान किया जाएगा।

इस चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में मतदान होगा।

Also Read: Lok Sabha Election: रायबरेली में आज एक मंच पर दिखेंगे राहुल-सोनिया और अखिलेश, बढ़ेगा…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.