आसियान समिट में पीएम मोदी ने लिया भाग, बोले- 21वीं सदी एशिया की सदी

Sandesh Wahak Digital Desk: इंडोनेशिया में आज से ईस्ट एशिया समिट की शुरुआत हो चुकी है, इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह इंडोनेशिया के जकार्ता में आसियान-इंडिया समिट में शामिल हुए। वहीं इस दौरान पीएम ने अपने 5 मिनट के संबोधन में कहा- 21वीं सदी एशिया की सदी है, वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर हमारा मंत्र है। पीएम ने आगे बोलते हुए कहा कि भारत के इंडो पैसेफिक इनिशिएटिव में भी आसियान का प्रमुख स्थान है। आसियान भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का केंद्रीय स्तंभ है। वहीं आज वैश्विक अनिश्चिततओं के माहौल में, हमारे आपसी सहयोग में वृद्धि हो रही है।

जहाँ हमारी साझेदारी चौथे दशक में प्रवेश कर रही है। इस समिट के शानदार आयोजन के लिए मैं राष्ट्रपति विडोडो का अभिनंदन करता हूं। आसियान समिट की अध्यक्षता के लिए उन्हें बहुत-बहुत बधाई। दूसरी ओर जकार्ता पहुंचने पर पीएम का पारंपरिक अंदाज में स्वागत हुआ था, पीएम मोदी के साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर भी आसियान समिट में शामिल हुए।

बता दें पीएम मोदी का यह दौरा भारत में 9-10 सितंबर को होने वाली G20 समिट से ठीक 3 दिन पहले कर रहे हैं। वहीं रवाना होने से पहले उन्होंने कहा था आसियान देशों के साथ जुड़ना भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का जरूरी हिस्सा है। जहाँ आसियान समिट 5 सितंबर से शुरू हो गई है और 8 सितंबर तक चलेगी। आसियान में मलेशिया, इंडोनेशिया, म्यांमार, वियतनाम, कम्बोडिया, फिलीपींस, ब्रुनेई, थाईलैंड, लाओस और सिंगापुर शामिल हैं

Also Read: G20 Summit: हाई अलर्ट पर 5 सरकारी अस्पताल, 80 चिकित्सकों की टीम और 130 एम्बुलेंस रहेंगी तैनात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.