आज भोपाल दौरे पर पीएम मोदी, जंबूरी मैदान में 10 लाख लोगों को करेंगे संबोधित
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
पार्टी नेताओं ने बताया कि विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा की ओर से पांच अलग-अलग क्षेत्रों से निकाली गई ‘जन आशीर्वाद यात्राओं’ के समापन समारोह और जनसंघ के सह-संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ का आयोजन किया जा रहा है।
पिछले 45 दिनों में प्रधानमंत्री का मध्य प्रदेश का यह तीसरा दौरा होगा। सूत्रों के अनुसार भाजपा ने ‘महाकुंभ’ कार्यक्रम के लिए 10 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है और इस कार्यक्रम को पार्टी के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है।
कार्यक्रम की समय सारणी के अनुसार मोदी पूर्वाह्न करीब 11 बजे जंबूरी मैदान पहुंचेंगे और उम्मीद है कि वह दोपहर एक बजे भोपाल से रवाना होंगे।
भाजपा की मध्य प्रदेश इकाई के प्रमुख वी. डी. शर्मा ने बताया कि पीएम मोदी 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय (भारतीय जनसंघ के सह-संस्थापक) की जयंती पर भोपाल के जंबूरी मैदान में पार्टी के ‘कार्यकर्ता महाकुंभ’ को संबोधित करेंगे। शर्मा ने बताया कि जंबूरी मैदान में लाखों भाजपा कार्यकर्ता पहुंचेंगे।
Also Read : ‘ये मेरी हत्या करना चाहते हैं, मुझे धमकी भरे मैसेज आ रहे हैं…’…