जापान के PM से मिले प्रधानमंत्री मोदी, द्विपक्षीय वार्ता में लिया हिस्सा
Sandesh Wahak Digital Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों जापान में हैं, जहाँ G7 की बैठक में हिस्सा लेने के बाद PM नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की। वहीं दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जापानी PM फुमियो किशिदा के साथ बेहतरीन बातचीत हुई, हमने भारत-जापान के रिश्तों को और बेहतर बनाने पर जोर दिया।
इससे पहले हिरोशिमा में PM मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। मोदी ने कहा आज भी दुनिया ‘हिरोशिमा’ शब्द सुनते ही सहम जाती है। मुझे जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए अपनी जापान यात्रा के दौरान महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर मिला।
आगे उन्होंने कहा कि आज दुनिया जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद से जूझ रही है। बापू के आदर्श जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई के लिए आज भी प्रासंगिक हैं। उनकी जीवन शैली प्रकृति के प्रति सम्मान, समन्वय और समर्पन का उत्तम उदाहरण रही है।
Also Read: G20 मीटिंग से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा चाक चौबंद, एंटी ड्रोन डिवाइस हुई तैनात