रायपुर में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, बोले-कांग्रेस के कोर-कोर में करप्शन
Sandesh Wahak Digital Desk : पीएम नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ के रायपुर में है, जहाँ आज उन्होंने संकल्प रैली को संबोधित किया। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हर काम संदेश के दायरे में है, जहाँ कोल माफिया, रेत माफिया, जमीन माफिया फल-फूल रहे हैं। वहीं आज छत्तीसगढ़ की सरकार भ्रष्टाचार का मॉडल बन चुकी है, वहीं कांग्रेस के कोर-कोर में करप्शन है, इसके बिना तो कांग्रेस सांस भी नहीं ले सकती और यही कांग्रेस की सबसे बड़ी विचारधारा भी है।
आगे पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा कि वो मेरी कब्र खोद रहे हैं, लेकिन उन्हें नहीं मालूम कि जो डर जाए वो मोदी नहीं। मोदी मतलब भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है, जिसने भी गलत किया है वो अब बचेगा नहीं।
पीएम मोदी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ से जो 36 वादे किए थे, उसमें एक ये था कि राज्य में शराब बंदी की जाएगी। लेकिन 5 साल बीत गए, सच ये है कि यहां की सरकार ने छत्तीसगढ़ में हजारों करोड़ का शराब घोटाला कर दिया।
Also Read: मिशन 2024 : यूपी बीजेपी के इन बड़े चेहरों को मिल सकती है जेपी नड्डा की टीम में जगह