PM मोदी ने Z-Morh टनल का किया उद्घाटन, उमर अब्दुल्ला बोले- अपना वादा पूरा किया
Sandesh Wahak Digital Desk: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Z-Morh टनल का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘इस टनल से सर्दियों के मौसम में सोनमर्ग की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। इससे सोनमर्ग समेत इस पूरे इलाके में टूरिज्म को भी नए पंख लगने वाले हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि जिन श्रमिक भाइयों ने कठिन से कठिन परिस्थितियों में काम किया। अपने जीवन को भी संकट में डालकर काम किया। मेरे श्रमिक साथियों ने हर चुनौती को पार करते हुए इस काम को पूरा किया है और जिन 7 साथियों को हमने खोया है, मैं आज उनका नमन करता हूं।
इस दौरान जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए बेहतर संसाधन जरूरी है। जो देश की बेहतरी नहीं चाहते हैं, वे हारेंगे। मुल्क, जम्मू-कश्मीर और यहां की जम्हूरियात का नुकसान होते हुए हम नहीं देखेंगे। इस टनल की वजह से साल के 12 महीने सोनमर्ग में टूरिज्म होगा।
जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, “आपने (पीएम मोदी) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर में अपने कार्यक्रम के दौरान 3 बहुत महत्वपूर्ण बातें कहीं। आपने कहा कि आप दिल की दूरी और दिल्ली की दूरी को खत्म करने पर काम कर रहे हैं और यह वास्तव में आपके काम से साबित होता है… उस दौरान आपने जम्मू कश्मीर के लोगों से कहा था कि बहुत जल्द चुनाव होंगे और लोगों को अपने वोट के जरिए अपनी सरकार चुनने का मौका मिलेगा। आपने अपनी बात रखी और 4 महीने के भीतर चुनाव हुए…”
Z-Morh टनल के उद्घाटन के समय प्रधानमंत्री के साथ जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, राज्य पाल मनोज सिन्हा और केंद्रीय मंत्रीय नितिन गडकरी भी मौजूद रहे।
Also Read: Delhi Election: CM आतिशी आज दाखिल करेंगी नामांकन पत्र, तैयारियों में जुटी AAP