PM मोदी ने ग्रामीण भारत महोत्सव का किया उद्घाटन, बोले- 2014 से गांव के लोगों की…

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ग्रामीण भारत महोत्सव का उद्घाटन किया है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से गांव के लोगों की सेवा में लगे हैं।

आपको बता दें कि इस महोत्सव का विषय विकसित भारत 2047 के लिए एक समावेशी ग्रामीण भारत का निर्माण करना है। इसका उद्देश्य ग्रामीण भारत की उद्यमशीलता की भावना और सांस्कृतिक विरासत की सराहना करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में इस महोत्सव का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी को साल 2025 की शुभकामनाएं दीं और 2025 की शुरुआत में ग्रामीण भारत महोत्सव का ये भव्य आयोजन भारत की विकासयात्रा का परिचय दे रहा है और एक पहचान बना रहा है।

टेक्नालॉजी की मदद से देश के बेस्ट डॉक्टरों को गांवों से जोड़ा जा रहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लाखों गांवों के हर घर तक पीने का साफ पानी पहुंच रहा है। आज डेढ़ लाख से ज्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर विकल्प मिल रहे हैं। हमने डिजिटल टेक्नालॉजी की मदद से देश के बेस्ट डॉक्टर और अस्पतालों को भी गांवों से जोड़ा है। ग्रामीण इलाकों में करोड़ों लोग ई संजीवनी के माध्यम से टेलीमेडिसन का लाभ उठा चुके हैं। कोरोना के समय दुनिया को लग रहा था कि भारत के गांव इस महामारी से कैसे निपटेंगे? लेकिन हमने हर गांव में आखिरी व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचाई।

PM मोदी ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए ये आवश्यक है कि गांव में हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए आर्थिक नीतियां बनें। हमें गर्व है कि हमारी सरकार ने गांव के हर वर्ग के लिए नीतियां बनाई हैं और निर्णय लिए हैं। 2 दिन पहले ही कैबिनेट ने पीएम फसल बीमा योजना को एक वर्ष अधिक तक जारी रखने की अनुमति दे दी है।

Also Read: हाथरस अपहरण कांड: STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन बदमश गिरफ्तार, अगवा मैनेजर सुरक्षित बरामद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.