PM Modi in Lucknow: यूपी को मिलेगी करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात, GBC@IV का शुभारंभ आज
PM Modi in Lucknow: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज लखनऊ आगमन है। पीएम नरेंद्र मोदी लखनऊ स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का शुभारंभ करेंगे। साथ ही पीएम मोदी 10 लाख करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे।
बता दें की यह परियोजनाएं विनिर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा, आईटी एवं आईटीईएस, खाद्य प्रसंस्करण, आवास एवं रियल एस्टेट, आतिथ्य एवं मनोरंजन और शिक्षा जैसे क्षेत्रों से संबंधित होंगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में करीब 5000 अतिथि प्रतिभाग करेंगे। समारोह में प्रसिद्ध उद्योगपति, शीर्ष वैश्विक व भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधि, राजदूत व उच्चायुक्त तथा अन्य अतिथि शिरकत करेंगे।
पीएम मोदी का कार्यक्रम आज दोपहर 1:30 बजे से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान मेँ होगा। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिये 34 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। यूपी के सभी हिस्सों मेँ होगा निवेश. 52 प्रतिशत निवेश परियोजनाओं की शुरुआत पश्चिमचल से होगी. पूर्वांचल से 29 फिसदी, माध्यचल 14 और बुंदेलखंड मेँ 5 फिसदी निवेश परियोजनाओं को उतारा जायेगा।
प्रधानमंत्री मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बजकर 35 मिनट पर कार्यक्रम स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेंगे।
- – एक बजकर 45 मिनट से 2.0 बजे तक कार्यक्रम का शुभारंभ कर प्रदर्शनी देखेंगे।
- – दो बजकर 15 मिनट से स्थानीय सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का भाषण होगा।
- – दो बजकर 25 मिनट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधन देंगे।
- – दो बजकर 45 मिनट से प्रधानमंत्री मोदी अपना संबोधन देंगे।