Bangladesh के हालात को लेकर PM Modi ने की उच्चस्तरीय बैठक, सीनियर मंत्रियों समेत NSA डोवाल भी रहे मौजूद

PM Modi Meeting on Bangladesh Crises : बांग्लादेश के हालात को लेकर पीएम मोदी के आवास पर हाई लेवल मीटिंग हुई। इस मीटिंग में विदेश मंत्री एस जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद रहे। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल भी इस मीटिंग में मौजूद रहे। पीएम मोदी ने अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बांग्लादेश के ताजा हालात पर चर्चा की।

बांग्लादेश में हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री आवास पर बैठक, PM मोदी ने स्थिति  का लिया जायजा | Times Now Navbharat

गौरतलब है कि बांग्लादेश में प्रदर्शनकारी पीएम आवास में घुस चुके हैं और उन्होंने वहां जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट की है। वहीं शेख हसीना को पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा है और बांग्लादेश छोड़ना पड़ा है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, शेख हसीना विमान से भारत पहुंची हैं और यहां से वह लंदन जाएंगी।

शेख हसीना का विमान भारत के उत्तर प्रदेश में स्थित गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ। सूत्रों के मुताबिक, शेख हसीना के विमान की रिफ्यूलिंग होगी, इसके बाद वह लंदन जाएंगी। सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश से भारत पहुंचीं शेख हसीना ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल से मुलाकात की है। अजित डोवाल ने ही शेख हसीना को हिंडन एयरबेस पर रिसीव किया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.